scorecardresearch
 

टीएमसी विधायकों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लगवाई कोरोना की वैक्सीन

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नियम को तोड़ते दिखे. भाटार विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक ने शनिवार को जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. टीएमसी विधायक ने यहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वैक्सीन लगवाई.

Advertisement
X
 टीएमसी विधायक ने उड़ाई नियमों की धज्जियां (फाइल फोटो- PTI)
टीएमसी विधायक ने उड़ाई नियमों की धज्जियां (फाइल फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमसी विधायकों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
  • विधायकों ने तोड़े टीकाकरण के नियम
  • सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लग रहा है टीका

भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नियमों को तोड़ते दिखे. भाटार विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक ने शनिवार को जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. टीएमसी विधायक ने यहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वैक्सीन लगवाई. 

Advertisement

यही नहीं टीएमसी के एक और विधायक ने नियमों को तोड़ा. कटवा विधानसभा सीट से रबी चटर्जी ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई. बता दें, टीकाकरण के पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. पहले चरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

देखें- आजतक LIVE TV 

सरकार के मुताबिक, सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी. बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों पर टीकाकरण का खर्च सरकार वहन करेगी.

बता दें, भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुई है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ किया. सुबह 10:30 के बाद से देश में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई.

Advertisement

 ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement