scorecardresearch
 

कोरोना: राशन की दुकानों पर लोग अपना रहे सोशल डिस्टेंसिंग का ये नायाब तरीका

तमिलनाडु में राशन की दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों ने एक तरीका अपनाया है. दुकानदार, ग्राहक को सामान देने के लिए एक लंबी पाइप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
X
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पाइप का इस्तेमाल (Photo- Aajtak)
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पाइप का इस्तेमाल (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • राशन की दुकानों पर संक्रमण से बचने के उपाय
  • पाइप का इस्तेमाल कर सामाजिक दूरी बना रहे लोग

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. वहीं इस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी की अपील की थी, ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके.

इसे देखते हुए लोग सोशल डिस्टेंस के लिए कई तरह के उपाय अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें राशन की दुकानों पर खड़े लोग एक निश्चित दूरी पर सर्कल में खड़े दिख रहे हैं.

tn-social-distancing-2_032620102920.jpg

वहीं, तमिलनाडु में की राशन की दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों ने एक तरीका अपनाया है. दुकानदार, ग्राहक को सामान देने के लिए एक लंबी पाइप का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि वे लोगों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग कर इस संक्रमण से बच सके.

Advertisement

tn-social-distancing-3_032620102957.jpg

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानस्वामी ने बीते दिनों राहत का ऐलान किया. जिसके तहत राज्य में सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल, चीनी के साथ 1000 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग राशन की दुकानों पर लंबी कतारें ना लगाएं, इसके लिए हर किसी को टोकन दिया जाएगा जिसके आधार पर ये मदद ले सकते हैं.

कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार का ऐलान-

• जिन राशन कार्ड धारकों ने मार्च का राशन नहीं लिया, वो अप्रैल में ले सकते हैं.

• हर राशन कार्ड धारक को 1000 रुपये की मदद.

• रिक्शा चालकों, ऑटो रिक्शा वालों को अतिरिक्त 1000 रुपये की मदद.

• वरिष्ठ नागरिकों के लिए आंगनवाड़ी में मुफ्त में खाने की सुविधा.

• ऑटो ड्राइवर को भी कुकिंग ऑयल, चावल की सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना से गुजरात, कश्मीर और महाराष्ट्र में एक-एक शख्स की मौत, देश में अबतक 15 मरे

ये भी पढ़ें- कोराना बना सात फेरों में बाधा, लॉकडाउन के चलते डिप्टी कलेक्टर ने टाली अपनी शादी

Advertisement
Advertisement