scorecardresearch
 

यूपी पंचायत चुनाव: मतगणना से पहले 2 प्रत्याशियों की मौत, कई नेता कोरोना से संक्रमित

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का खूब जोर रहा, जबकि गौतम बुद्ध नगर में पंचायत चुनाव की वोटिंग के लिए 19 अप्रैल को तारीख मुकर्रर की गई थी. इस चुनाव के दौरान लोगों ने खूब एक दूसरे से मुलाकात की. कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया, जिसका नतीजा अब बेहद भयानक तरीके से सामने आ रहा है.

Advertisement
X
पंचायत चुनाव के लिए 2 मई को वोटों की गिनती है. (फाइल फोटो-PTI)
पंचायत चुनाव के लिए 2 मई को वोटों की गिनती है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 अप्रैल को था गौतमबुद्ध नगर में चुनाव
  • 2 मई को होनी ही पंचायत चुनाव की मतगणना
  • कोरोना से संक्रमित हुए जिले के कई नेता

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते दो प्रत्याशियों की जान चली गई, जबकि कई नेता संक्रमण की चपेट में हैं. पंचायत चुनाव के बाद सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह थे, जिसके बाद तो नेताओं के संक्रमित होने की झड़ी लग गई. उनके बाद राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और फिर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व एमएलसी नरेंद्र भाटी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए. 

Advertisement


चुनाव के समय में उम्मीदवारों और जनप्रतिनिधि ने मिलकर गांव-गांव जाकर खूब प्रचार प्रसार किया था. जनप्रतिनिधि और उम्मीदवार के काफिले में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दिखाई दीं. चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाईं गयीं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए, उसके बाद समाजवादी नेता जतन भाटी भी पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से जतन भाटी की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है.

हैरानी इस बात की है कि कोरोना संक्रमण से दो प्रत्याशियों की मौत भी हो गई है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के कोट गांव की निवासी जगवती देवी और उनकी सास पालो देवी कुछ समय पहले कोरोना वायरस का शिकार हुई थीं. दो दिनों पहले पालो देवी की मौत कोरोना वायरस से लड़ते हुए हो गई थी और अब मंगलवार को जगवती देवी की मौत भी कोरोना वायरस संक्रमण से हुई.

Advertisement

बता दें 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है, जिसके बाद जिले के सभी 88 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और वार्ड से जीते हुए सदस्यों के नाम सामने आएंगे. मतगणना के बाद ही चेयरमैन का चुनाव परिणाम भी सामने आएगा. वहीं बुधवार को जनपद में 11 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हो गई है. जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तक तक 192 तक पहुंच गई है.

 

Advertisement
Advertisement