scorecardresearch
 

मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग को पीछे छोड़ने के लिए तैयार UK, PM बोरिस बोले- लोगों की मर्जी चलेगी

जल्द ही ब्रिटेन में लोगों को इंडोर या पब्लिक प्लेस में मास्क (Mask) पहनने से छुटकारा मिलेगा, वहीं एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने से भी छुटकारा मिलेगा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि 19 जुलाई से लोगों को नियमों में छूट मिल सकती है.

Advertisement
X
बोरिस जॉनसन ने किया नियमों में छूट का ऐलान (फाइल फोटो: PTI)
बोरिस जॉनसन ने किया नियमों में छूट का ऐलान (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पर खत्म होगी पाबंदी
  • वैक्सीनेशन के अच्छे रिजल्ट मिलने पर लिया फैसला

यूनाइटेड किंगडम के नागरिकों को जल्द ही मास्क से छुटकारा मिल सकता है. कोरोना संकट काल के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ज़रूरी हो गया था. लेकिन अब वैक्सीनेशन को रफ्तार मिलने से UK में इससे छुटकारा मिलना तय हो गया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसका ऐलान किया. 

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के मुताबिक, लोगों को कोरोना वायरस (Corona Virus) के साथ रहना सीखना होगा लेकिन इसी के साथ हम पाबंदियों को कम करने की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं. जल्द ही ब्रिटेन में लोगों को इंडोर या पब्लिक प्लेस में मास्क (Mask) पहनने से छुटकारा मिलेगा, वहीं एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने से भी छुटकारा मिलेगा. 

बोरिस जॉनसन ने ऐलान किया कि 19 जुलाई से कानूनी तौर पर ये पाबंदियां हट सकती हैं, लेकिन अब इसे लोगों के ऊपर छोड़ दिया जाएगा. यानी अगर कोई व्यक्ति मास्क लगाना चाहता है और दूरी (Social Distancing) का पालन करना चाहता है, तो वह कर सकता है. लेकिन ऐसा ना करने पर उसपर कोई कानूनी एक्शन नहीं लिया जाएगा. हालांकि, अभी इसका अंतिम फैसला 12 जुलाई को लिया जाएगा. 

Advertisement


महीनों के बाद ब्रिटेन (Britain) में लोगों को कोविड के प्रोटोकॉल से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि यूके में कोरोना के कारण करीब सवा लाख लोगों की मौत हुई है, लाखों की संख्या में कोरोना के केस सामने आए थे. कोरोना की दूसरी, तीसरी लहर और डेल्टा वैरिएंट के असर ने भी यूके में काफी तबाही मचाई थी. लेकिन इस सबको पीछे छोड़ अब ये देश बिना मास्क जीने की ओर बढ़ चला है. 

ब्रिटेन के पब्लिक हेल्थ ऑफिशियल्स का कहना है कि देश में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के कारण वायरस कमजोर हुआ है, मौतों की संख्या भी घटी है. यही कारण है कि हम अब नियमों में कुछ हदतक ढील दे सकते हैं. 

आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की करीब आधी से अधिक आबादी को वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है. करीब आठ करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक डोज़, चार करोड़ के करीब लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. यही कारण है कि अब कोरोना का असर यहां कुछ हदतक कम हुआ है.  

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement