देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके साथ ही इस बार मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक 7 सितंबर से देश में मेट्रो सेवा चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू की जाएगी. वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी सात सितंबर से मेट्रो शुरू की जाएगी.
कोरोना वायरस के कारण देश में मार्च के महीने में लागू किए गए लॉकडाउन के वक्त से ही मेट्रो सेवा का परिचालन आम नागरिकों के लिए बंद है. हाल के दिनों में मेट्रो सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की जा रही थी. वहीं अब गृह मंत्रालय ने मेट्रो को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है. सितंबर के महीने से मेट्रो सेवा का परिचालन किया जा सकेगा.
गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक देश में सात सितंबर से मेट्रो रेल सेवा का परिचालन चरणबद्ध तरीके से किया जा सकेगा. साथ ही मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा. गृह मंत्रालय के परामर्श से आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) और रेल मंत्रालय द्वारा 7 सितंबर 2020 से प्रभावी तरीके से मेट्रो रेल को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.
वहीं इस संबंध में MOHUA द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की जाएगी. MOHUA ने कहा है कि मेट्रो रेल संचालन की अनुमति 7 सितंबर, 2020 से मिली है. एसओपी पर एक सितंबर को सभी मेट्रो कंपनियों के साथ चर्चा की जाएगी और उसे अंतिम रूप दिया जाएगा.
दिल्ली में भी शुरू होगी मेट्रो
वहीं दिल्ली में भी सात सितंबर से मेट्रो शुरू होने वाली है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक गृह मंत्रालय के जरिए अनलॉक-4 के तहत जारी किए गए नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो जनता के लिए 7 सितंबर से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगी. डीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो के कामकाज और आम जनता द्वारा इसके उपयोग के बारे में और जानकारी अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी.