scorecardresearch
 

अनलॉक-1: रामलला, महाकाल, तिरुपति, जामा मस्जिद, बंगला साहिब खुले, जानें- कहां क्या इंतजाम

उज्जैन का महाकाल मंदिर भी आज से खुल गया है. भक्तों को दूर से ही महाकाल के दर्शन करने होंगे. गर्भगृह में जाने की इजाजत किसी को नहीं होगी. मंदिर में प्रसाद का चढ़ावा नहीं होगा और न ही पूजा के लिए कोई सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Advertisement
X
दिल्ली का कालका जी मंदिर (फोटो-पीटीआई)
दिल्ली का कालका जी मंदिर (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • आज से मंदिर-मस्जिद में श्रद्धालुओं का प्रवेश
  • सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई है
  • गर्भ गृह में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं
लगभग ढाई महीने की बंदी के बाद देश के पूजा स्थलों में आज फिर से भक्तों की भीड़ उमड़ी है. हालांकि इस बार भीड़ अनुशासित, सयंमित और नियंत्रित है. श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं है. मस्जिदों और चर्चों में काफी एहतियात बरतने को कहा गया है.

देश के जिन मंदिरों में आज से भक्तों को पूजा की इजाजत मिली है वो इस प्रकार हैं...

लखनऊ का श्री रामलला मंदिर आज से खुल गया है. सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था कायम रखने के लिए कई निर्देश दिए हैं.

हरिद्वार का हरकी पौड़ी और गंगा तट पर स्थित मंदिर भी आज से खुले गए हैं. आज से श्रद्धालु गंगा में स्नान भी कर रहे हैं.

Advertisement

बेंगलुरु का मल्लेश्वर मंदिर भी आज से भक्तों के लिए खुला है. कर्नाटक सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किए हैं. मंदिर में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. भक्तों को मास्क लगाने भी कहा गया है. मंदिर में प्रवेश के लिए थर्मल गन से तापमान की जांच की जाएगी. मुख्य मंदिर परिसर में 6 श्रद्धालुओं को ही आने की इजाजत होगी, मंदिर की घंटी बजाने की अनुमति नहीं है. श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है.

उज्जैन का महाकाल मंदिर भी आज से खुल गया है. भक्तों को दूर से ही महाकाल के दर्शन करने होंगे. गर्भगृह में जाने की इजाजत किसी को नहीं होगी. मंदिर में प्रसाद का चढ़ावा नहीं होगा और न ही पूजा के लिए कोई सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकेगा. भस्म आरती देखने की इजाजत नहीं दी जा रही है. एक दिन में मंदिर में 2800 श्रद्धालुओं को ही जाने दिया जाएगा.

पढ़ें- भारत में कोरोना: अनलॉक 1-फेज 2, मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुले, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

गुजरात का सोमनाथ मंदिर भी आज से खुल गया है. यहां पर एक घंटे में 300 श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत होगी. बाहरी जिलों से आने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद 12 जून से इन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी.

Advertisement

तिरुपति मंदिर: तिरुपति मंदिर में अभी मंदिर कर्मचारियों को ही पूजा की इजाजत होगी. यहां पर 11 जून से श्रद्धालु भगवान वेकटेश्वर के दर्शन कर पाएंगे.

इसके अलावा पटना का हनुमान मंदिर भी आज से भक्तों के दर्शन के लिए खुल रहा है.

मंदिरों के अलावा मस्जिद और गुरुद्वारे भी आज से खुल गए है.

दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद भी आज से इबादत के लिए खुल गई है. मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जामा मंदिर के अंदिर निशान लगाए गए हैं. लोगों को अपना खुद का सैनिटाइजर लाना पड़ेगा. मस्जिद में फिलहाल वुजु की सुविधा बंद कर दी गई है. 65 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 10 साल के कम उम्र के बच्चों को मस्जिद में नहीं आने को कहा गया है.

पढ़ें- महाराष्ट्र-झारखंड-राजस्थान में नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, वैष्णो देवी मंदिर भी बंद

गुरुद्वारा बंगला साहिब भी आज से खुल गया है. गुरुद्वारे में सैनिटाइजेशन के लिए नया टनल लगाया गया है. लंगर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का इंतजाम किया गया है. गुरुद्वारे में मास्क की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Advertisement