उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यूपी के डायरेक्टर ऑफ हेल्थ डीएस नेगी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बड़ी बात यह है कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थीं. इसके बावजूद भी कोरोना से संक्रमित हो गए. दूसरी तरफ मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज आ रहे हैं. डीजी हेल्थ डीएस नेगी कोरोना से संक्रमित हो गए. इसके बाद वे घर पर क्वारनटीन हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि डीजी हेल्थ कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. हालांकि सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव डीजी हेल्थ के पर्सनल सेक्रेटरी हुए, जिसके बाद में संक्रमण डीजी हेल्थ तक पहुंच गया.
डीजी हेल्थ डीएस नेगी के मुताबिक वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और जिसकी वजह से उन्होंने अपने आपको होम क्वारनटीन कर लिया है. हालांकि उनको यह संक्रमण अपने पर्सनल सेक्रेटरी से मिला है, जो पहले से कोरोना पॉजिटिव थे. डीएस नेगी ने बताया कि पर्सनल सेक्रेटरी की रिपोर्ट आने के बाद जब मैंने टेस्ट कराया, तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने सभी मिलने वालों से बोल दिया है कि अपनी जांच करवा लें और मैं खुद होम क्वारनटीन हूं. मैंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थीं.
वहीं मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी संक्रमण की चपेट में हैं. वे भी होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट बड़े खतरे का संकेत दे रही है. 24 घंटे में प्रदेश भर में 4164 नए संक्रमित केस मिले हैं. इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हो गई है. राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1129 नए संक्रमित मिले हैं. वाराणसी में 453, प्रयागराज में 397, कानपुर नगर में 235, गोरखपुर में 121 तथा झांसी में 93 नए संक्रमित मिले हैं.