scorecardresearch
 

UP: कानपुर में 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौत, डीएम का तबादला

कानपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कानपुर में अबतक 12 हजार 869 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 383 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
कानपुर में कोरोना का कहर  (फोटो-पीटीआई)
कानपुर में कोरोना का कहर (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में एक दिन में 16 लोगों की मौत
  • कोरोना के 288 केस सामने आए
  • शहर में कोरोना के 3279 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सोमवार को कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुईं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई. इस आंकड़ें ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. 

Advertisement

कानपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कानपुर में अबतक 12 हजार 869 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 383 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यहां 4174 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 5024 लोग होम क्वारनटीन में ठीक हुए हैं. इस समय शहर में कोरोना के 3279 एक्टिव केस हैं. इसी बीच रात में ही कानपुर के डीएम डॉक्टर ब्रह्मदेव राम तिवारी का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया. 

बताया जा रहा है कोरोना के बढ़ते मामलों को रोक पाने में विफल रहने के कारण ही डीएम का ट्रांसफर किया गया है. यूपी सरकार ने अनिल तिवारी को कानपुर का नया डीएम बनाया है. 

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के अबतक 1 लाख 88 हजार मामले सामने आ चुके हैं, यहां पर 1 लाख 36 हजार लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि इस बीमारी से अबतक 2926 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कानपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फिर से निर्देश जारी किए हैं और टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की नीति पर काम करने को कहा है. अधिकारियों को कहा गया है कि वे किसी तरह की कोताही न बरतें. 

 

Advertisement
Advertisement