उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार द्वारा खूब प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी कमी सता रही है ऑक्सीजन की. ऑक्सीजन को लेकर चल रही किल्ल्त की खूब सूचनाएं आ रही हैं, ऐसे में इस संक्रमण से जनता को बचाने और ऑक्सीजन प्लांट के लिए गौतमबुद्ध नगर के विधायकों ने बड़ा ऐलान किया है.
नोएडा से विधायक पंकज सिंह द्वारा विधायक निधि से 50 लाख रुपये कोरोना माहामारी रोकने के लिए यूपी कोविड फंड में दिए जाने का ऐलान किया गया है. उनका कहना है कि इस धनराशि से जनता को सहयोग व लाभ मिल सकेगा. इसके लिए उन्होंने सीडीओ को पत्र लिखकर फंड रिलीज किए जाने का अनुरोध किया है.
वहीं दादरी से विधायक तेजपाल नागर ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है. ये प्लांट दादरी स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा. इस ऑक्सीजन प्लांट से निजी व कोविड-19 अस्पतालों को सप्लाई दी जाएगी. दादरी विधायक ने भी इस संबंध में सीडीओ को लेटर लिखकर जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट के लिए धनराशि रिलीज करने के लिए कहा है.
बिगड़ रहे यूपी के हालात
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे है. बीते 24 घंटे में यूपी में रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गई हैं. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 265 मरीजों की जान गई है जिसके चलते सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11678 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना 32993 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा लखनऊ में 4437 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 306458 हो गई है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 39, कानपुर में 15 और प्रयागराज में 13 और वाराणसी में भी 13 मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटे में नोएडा में 971 कोरोना पॉजिटिव केस जबकि 12 लोगों की मौत हुई है, वहीं, गाजियाबाद में 1068 कोरोना पॉजिटिव जबकि 15 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.