Omicron US Coronavirus: कोरोनावायरस (COVID-19) से निपटने के लिए मौजूदा समय में एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है. इसके इतर, अमेरिका की एयरफोर्स (U.S. Air Force) के 27 सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन पर कार्रवाई हुई और उनकी सेवा खत्म कर दी है.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, अमेरिकी एयरफोर्स की प्रवक्ता एन्न स्टेफनेक (Ann Stefanek, spokeswoman for the Air Force) ने बताया दरअसल- इन सैनिकों को एक मौका दिया गया था कि वे ये बताएं आखिर वैक्सीन लेने से इंकार क्यों कर रहे हैं? लेकिन किसी ने भी इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.
ओमिक्रॉन: 14 दिसंबर 2021 लाइव अपडेट
ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां देखें
अब तक 97 प्रतिशत एयरफोर्स के सैनिक वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. ये प्रतिशत अमेरिका की जनसंख्या के वैक्सीनेशन से भी अधिक है. अमेरिका की एयरफोर्स और स्पेस फोर्स में इस समय करीब 3 लाख 26 हजार सैनिक कार्यरत हैं. वहीं अब तक विभिन्न फोर्स में तैनात 79 अमेरिकी सैनिकों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो चुकी है.
वहीं अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट के ऑफिस पेंटागन ने सभी सैनिकों के लिए इस साल अगस्त में वैक्सीन अनिवार्य कर दिया था. अमेरिका में इस समय एक बड़ी आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग गई है.
इसी बीच अमेरिका में रविवार तक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी 8 लाख को पार कर गया है. दरअसल, जिस तरह पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा है. इसको लेकर अमेरिका भी अलर्ट है, इस समय अमेरिका में ज्यादातर लोग अपना समय घर के अंदर ही बिता रहे हैं, वहीं ओमिक्रॉन के बारे में कहा जा रहा है कि ये पहले के वैरिएंट के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है.