scorecardresearch
 

अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में तैनात 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित

अमेरिका में बीते गुरुवार लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के चलते 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत का मामला सामने आया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की पब्लिक हेल्थ डाटा के मुताबिक यूएस में अबतक कोरोना से  410,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
अमेेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस.
अमेेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 जनवरी को बाइडेन ने ली थी राष्ट्रपति पद की शपथ
  • शपथ ग्रहण समारोह में तैनात थे हजारों सुरक्षाकर्मी
  • बढ़ सकती है संक्रमित सुरक्षाकर्मियों की संख्या

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में तैनात रहे 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी शुक्रवार को एक यूएस अधिकारी ने दी. जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कैपिटल हिल में 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 20 जनवरी को बाइडेन ने अमेरिका के 46वेंं राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. 

Advertisement

व्हाइट हाउस के बाहर चेक प्वाइंट और कटीले तार लगाए गए थे. शहर में 25 हजार से ज्यादा सैनिकों की तैनाती की गई थी.एक अधिकारी ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि शहर में तैनात 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियोंं में से कई सुरक्षागार्ड  कोरोना पॉजिटिव पाए गए  हैं. कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों की संख्या और बढ़ सकती है.

अमेरिका में बीते गुरुवार लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के चलते 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत का मामला सामने आया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की पब्लिक हेल्थ डाटा के मुताबिक यूएस में अबतक कोरोना से  410,000 लोगों की मौत हो चुकी है. नेशनल गार्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि  कोरोना संक्रमित सुरक्षा गार्ड्स को लेकर चर्चा नहीं की जाएगी.

हालांकि यह जरूर कहा गया कि शहर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से पहले उनकी स्क्रीनिंग की गई थी और शरीर का तापमान भी मापा गया था. सेना के मुताबिक हजारों सैनिकों के घर लौटने के इंतजाम किए गए हैं और अगले पांच से दस दिन में वॉशिंगटन से 15 हजार सुरक्षाकर्मियों को उनके घर वापस भेजने की उम्मीद है.

Advertisement

बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हटने और अमेरिका की कमान बाइडेन के हाथ में आने के बाद यहां कोरोना को लेकर बनाई गई रणनीति में काफी बदलाव नजर आए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिका में अगले 100 दिन तक सभी नागरिकों से मास्क लगाने और कोरोना को लेकर जरूरी एहतियात बरतने को कहा है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement