scorecardresearch
 

'चीन जो अनुभव कर रहा है, उसे दुनिया से साझा करे' , कोरोना संकट के बीच US से आया बयान

चीन से कोरोना के आंकड़े तो बेहद मामूली निकलकर सामने आ रहे हैं, लेकिन वहां से आ रहीं तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं. इन विरोधाभासी घटनाक्रम के बाद अमेरिका लगातार चीन से सही डेटा दुनिया के साथ साझा करने की गुजारिश कर रहा है. इसी क्रम में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बार फिर चीन से जानकारी साझा करने की अपील की है.

Advertisement
X
चीन के अस्पतालों में इलाज के लिए बेड पड़े कम (फोटो- Jennifer Zeng )
चीन के अस्पतालों में इलाज के लिए बेड पड़े कम (फोटो- Jennifer Zeng )

चीन में कोरोना संक्रमण के भयानक रूप से फैलने के कारण हाहाकार मचा हुआ है. सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में कोविड-19 के इस तरह से हुए प्रसार ने दुनियाभर के देशों को चिंता में डाल दिया है. भारत और अमेरिका समेत सभी देशों ने संक्रमण की संभावित नई लहर की आशंका को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

कोरोना को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का चीन को लेकर बयान आया है. ब्लिंकन ने कहा है कि चीन में इस वक्त कैसी स्थिति है, इसका डेटा हुए दुनिया के साथ साझा करना चाहिए. ब्लिंकन ने आगे कहा कि अमेरिका चीन में फैल रहे इस प्रकोप को नियंत्रित होते हुए देखना चाहते हैं.

लोगों को तेजी से वैक्सीनेट करें

ब्लिंकन ने कहा कि इस वक्त ये जरूरी है कि चीन समेत सभी देश अपने लोगों को तेजी से वैक्सीनेट करें. जरूरत पड़ने पर लोगों की ज्यादा से ज्यादा जांच करें और उन्हें जरूरी इलाज भी मुहैया कराएं. इससे पहले भी ब्लिंकन चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.

चीन में मरीजों से भरे पड़े हैं ICU

Advertisement

हाल ही में WHO ने भी चीन से महामारी को लेकर और जानकारी देने को कहा था. WHO के इमरजेंसी चीफ डॉ. माइकल रेयान ने कहा था कि चीन में कोरोना के कम केस रिपोर्ट हो रहे हैं. लेकिन वहां ICU भरे पड़े हैं. उन्होंने कहा था कि हम हफ्तों से यही कह रहे थे कि इस अत्यधिक संक्रामक वायरस को पूरी तरह से रोकना बहुत कठिन होने वाला है. इन्हें केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों से ही रोका जा सकता है.

आ चुके हैं एक दिन में 5 लाख केस

बता दें कि गुरुवार को दुनियाभर में कोरोना के 5.37 लाख केस सामने आए थे. साथ ही 1396 लोगों की जान इस दौरान गई थी. सबसे ज्यादा केस जापान में मिले थे. इतना ही नहीं अमेरिका में भी 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. 

जापान-US में भी फूटा कोरोना बम

जापान में गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 2.06 लाख केस मिले थे और 296 लोगों की मौत हुई थी. अमेरिका में भी 50 हजार से ज्यादा केस मिले थे. जबकि 323 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में 88,172, फ्रांस में 54,613 और ब्राजील में 44415 केस मिले थे. जबकि ब्राजील में महामारी से 197 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement
Advertisement