अमेरिका ने अपने देश में कोरोना पीड़ित मरीजों पर एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर के इस्तेमाल को अनुमति दे दी है. अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को अब यह दवा दी जा सकेगी.
ड्रगमेकर कंपनी गिलियड साइंसेज ने कहा कि नियामकों ने COVID -19 की वजह से अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के लिए प्रायोगिक एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है.
इससे पहले अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में ही इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी थी. अब तक यह गंभीर कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों को ही दिया जा रहा था. कैलिफ़ोर्निया की कंपनी गिलियड ने 10 अगस्त को रेमेडिसविर की औपचारिक मंजूरी के लिए आवेदन किया था. अब इसे ब्रांड नाम वेक्लेरी के तहत बेचा जाएगा.
गिलियड ने एक बयान में कहा कि यह आपातकालीन उपयोग की सुविधा का विस्तार है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को लेकर हाल के संघीय अध्ययन के परिणामों पर यह आधारित था. इसमें गंभीरता के विभिन्न स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया.
गिलियड के अध्ययन में पाया गया कि कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों में, रेमेडिसविर इस्तेमाल के बाद पांच दिन के उपचार में सुधार होने की संभावना 65% अधिक थी.
ये भी पढ़ें