scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: एक ही परिवार के 32 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़ंकप

उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के फूटाकुआं क्षेत्र में एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि परिवार के सभी लोगों की हालत स्थिर है. दिक्कत की फिलहाल कोई बात नहीं है. शहर के फूटा कुआं इलाके में प्रशासन ने अधिकारियों की टीम भेजकर जांच अभियान तेज कर दिया है.

Advertisement
X
एक ही परिवार के 32 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव.
एक ही परिवार के 32 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डॉक्टर ने कहा कि परिवार के सभी लोगों की हालत स्थिर
  • उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के फूटा कुआं इलाके का मामला
  • सबसे पहले परिवार के बुजुर्ग निकले थे कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में एक ही परिवार के 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि पहले इस परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बाद में परिवार के अन्य सदस्यों की जांच में बड़ी संख्या में शेष सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement

ये मामला शहर के फूटा कुआं इलाके का है. सीएमओ डॉक्टर एनडी शर्मा का कहना है कि परिवार के सभी लोगों की हालत स्थिर है और वह खाना-पीना कर रहे हैं. फिलहाल दिक्कत की कोई बात नहीं है. शहर के फूटा कुआं इलाके में प्रशासन ने अधिकारियों की टीम भेजकर जांच अभियान तेज कर दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

बांदा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक आए कुल संक्रमित मामलों की संख्या 807 हो गई है जिनमें एक्टिव मामलों की संख्या 360 है. तो वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5571 नए मामले सामने आए हैं. इसमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज जैसे शहर सबसे ऊपर हैं. 

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने पिछले 58 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2312 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में 4 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement