scorecardresearch
 

3T फॉर्मूले से कंट्रोल हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 7735 नए केस: UP सरकार

यूपी सरकार ने दावा किया है कि हमने कोरोना की दूसरी लहर को कंट्रोल कर लिया है. सरकार का कहना है कि 3T फ़ॉर्मूले ने कमाल किया है और ताज़ा आंकड़े अच्छे संकेत लेकर आये हैं.

Advertisement
X
अस्पतालों का दौरा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
अस्पतालों का दौरा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी की अधिकारियों के साथ मीटिंग आज
  • प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7735 नए केस

कोरोना की दूसरी लहर का कहर उत्तर प्रदेश के गांवों में जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में कोविड ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारी भी रहेंगे. जिलाधिकारियों की बैठक शाम 4 बजे और जनप्रतिनिधियों की बैठक शाम 5 बजे होगी.

Advertisement

इस बीच यूपी सरकार ने दावा किया है कि हमने कोरोना की दूसरी लहर को कंट्रोल कर लिया है. सरकार का कहना है कि 3T फ़ॉर्मूले ने कमाल किया है और ताज़ा आंकड़े अच्छे संकेत लेकर आये हैं. सरकार का कहना है कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रिटिंग के जरिए कोरोना की दूसरी लहर के कहर को रोक लिया गया है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 7735  मामले सामने आए हैं. यह बीते माह 24 अप्रैल को सामने आए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या से 30,320 कम है. पिछले 24 घंटो में 17,668 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,03,276 है. 

इस प्रकार प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव मामलों 3,10,783 में 68 प्रतिशत की कमी आयी है. राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है. वर्तमान में यह दर बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,89,210 टेस्ट हुए  अब तक 4 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement