scorecardresearch
 

उत्तराखंड में अब दोपहर दो से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, कुंभ में तैनात 100 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है. अब दोपहर दो बजे से सुबह पांच बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही पहले की अपेक्षा सख्ती और भी बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4807 कोरोना के नए केस आए सामने 
  • कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के लिए रहेगी छूट
  •   पुलिसकर्मियों को कुंभ हॉस्पिटल में कराया भर्ती 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. कुंभ में तैनात 100 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं रोज आने वाले नए केस सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं. कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने अब सख्त कदम उठाते हुए कर्फ्यू के समय को बढ़ा दिया है. अब दोपहर दो बजे से सुबह पांच बजे तक सभी दुकानें, संस्थान बंद रहेंगे. 

Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को 72 घंटे की कोविड की रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी उन्हें प्रवेश मिल सकेगा. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है.

हरिद्वार कुंभ के दौरान मेले में ड्यूटी करने वाले 100 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों को कुंभ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं उत्तराखंउ में प्रवेश के लिए स्मार्ट सिटी वेबसाइट फिर से शुरू की जा रही है. उत्तराखंड आने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. स्मार्ट सिटी  वेबसाइट पर बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा. 

4807 नए केस, 34 की मौत
वहीं उत्तराखंड में हालात किस कदर खराब हैं, इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है, कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4807 नए केस सामने आए हैं, वहीं 34 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 24893 पहुंच गई है.  देहरादून में 1876 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, उधम सिंह नगर में 602, पुरी में 217 और तिहरी में 185 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement