scorecardresearch
 

झारखंडः दिन भर इंतजार करती रही टीम, महज 4 लोग पहुंचे कोरोना वैक्सीन लगवाने, लौटी टीम

देश में जहां कोरोना महामारी ने सभी को डराया हुआ है, वहीं वैक्सीनेशन से राहत की उम्मीद है, लेकिन झारखंड के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ा ही हैरान करने वाला दृश्य दिखाई दिया. यहां वैक्सीनेशन के लिए दिनभर मेडिकल टीम इंतजार करती रही, लेकिन महज चार लोग ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे. 

Advertisement
X
दिन भर इंतजार करती रही टीम
दिन भर इंतजार करती रही टीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वृद्धा की मौत के बाद फैली अफवाह 
  • महज चार लोग पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर

झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत पिंडराजोड़ा पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामीणों को वैक्सीन दी जानी थी, लेकिन मात्र चार लोग ही वैक्सीन सेंटर पहुंचे. ऐसे में पूरे दिन मेडिकल टीम को लोगों का इंतजार करना पड़ा. जब शाम तक वैक्सीन लगवाने इनके अलावा कोई नहीं आया तो पूरी वैक्सीन फाइल लेकर बिना किसी को वैक्सीन दिए ही मेडिकल टीम को वापस लौटना पड़ा.

Advertisement

लोगों का वैक्सीन सेंटर पर नहीं आने का कारण पूछने पर वैक्सीन सेंटर में मौजूद एएनएम रीता कुमारी ने बताया कि बीते 24 मार्च को इसी सेंटर में 120 लोगों को वैक्सीन दिया गया था, जिसमें एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को भी वैक्सीन दिया गया था, जिसकी कुछ दिनों पहले ही किसी कारण से मौत हो गई थी. इसी गलतफहमी की वजह से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है. इस कारण आज वैक्सीन सेंटर में मात्र चार ही लोग पहुंचे और शाम तक लोगों का इंतजार किया गया, मगर 4 लोगों के लिए फाइल नहीं खोली जा सकती थी, जब तक 10 लोग वैक्सीन लगाने के लिए ना हों, जिस कारण यहां पर किसी को भी वैक्सीन नहीं दिया गया.

वहीं मामले में सिविल सर्जन डॉ. अशोक पाठक ने कहा कि यह गलतफहमी है कि वैक्सीनेशन से किसी की मौत हुई है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. श्रीपाठक ने बताया की लोगों को सही नॉलेज नहीं है. यह महज संयोग रहा होगा की वैक्सीन लेने के चार दिन बाद मौत हो गई. संभवतः वो पहले से संक्रमित रहे होंगे, वैक्सीन को काम करने के लिए टाइम चाहिए होता है.

Advertisement

सिविल सर्जन ने बताया की हम लोग लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार ड्राइव चला रहे हैं, जिससे लोगों में भय की स्थिति नहीं रहे. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज सुरक्षित रहने के लिए लेना बहुत आवश्यक है. इससे किसी प्रकार का खतरा नहीं है. (इनपुट- संजय कुमार)

 

Advertisement
Advertisement