scorecardresearch
 

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को छूट, अब राज्य सरकारों को सीधे 50% कर सकती हैं सप्लाई

कोरोना के चलते बेड, ऑक्सीजन की किल्लत के बीच यह राहत भरी खबर है. पीएम मोदी ने एक अहम बैठक के बाद यह फैसला लिया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.

Advertisement
X
वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अब राज्यों को भी 50% सप्लाई कर सकती हैं. (सांकेतिक फोटो)
वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अब राज्यों को भी 50% सप्लाई कर सकती हैं. (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को भी लगेगी वैक्सीन
  • मोदी सरकार ने लिया अहम फैसला
  • राज्यों को भी मिले सकेगी 50 फीसदी सप्लाई

कोरोना वायरस के चलते बिगड़े हालात के बीच एक राहत भरी खबर है. एक मई से देश में वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इस दौरान 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा राज्यों के लिए भी राहत की बात यह है कि अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां पहले से तय दरों पर राज्यों और खुले बाजार में अपनी कुल सप्लाई का 50 फीसदी हिस्सा सप्लाई कर सकेंगी. केंद्र सरकार ने इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

कोरोना के चलते बेड, ऑक्सीजन की किल्लत के बीच यह राहत भरी खबर है. पीएम मोदी ने एक अहम बैठक के बाद यह फैसला लिया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा. साथ ही नए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भी आकर्षित किया जाएगा. वैक्सीन निर्माता कंपनियों को राज्यों को 50 फीसदी वैक्सीन की सप्लाई देने के लिए सशक्त किया जाएगा. इसके अलावा कंपनियां ओपन मार्केट में भी पहले से निर्धारित दाम पर वैक्सीन मुहैया करा सकेंगी.

इसके अलावा राज्य अब सीधे तौर पर वैक्सीन निर्माता कंपनियों से अतिरिक्त वैक्सीन भी मंगवा सकेंगे और 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों की किसी भी श्रेणी को वैक्सीन दे सकेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पहले से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान पहले की तरह ही जारी रहेंगे.

Advertisement

18 से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन

केंद्र सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि 1 मई से देश में वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इस फैसले के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से हम कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा सके. देश में रिकॉर्ड स्तर पर वैक्सीन दी जा रही है. हम वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement