वंदे भारत मिशन के तहत टोरंटो से एयर इंडिया का पहला विशेष विमान रवाना हुआ है. इस विमान में दिल्ली और अमृतसर के यात्री सवार हैं. कनाडा स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से यह जानकारी दी गई है. टोरंटो में नियुक्त काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि सभी भारतीय यात्री जो दिल्ली और अमृतसर के लिए रवाना हो रहे हैं उनसे कनाडा प्रशासन ने बातचीत की और उनका हालचाल लिया.
वहीं एक विमान आज मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर से भारतीय यात्रियों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा है.
बता दें, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक अब तक 20 हजार भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत वापस लाया गया है और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी. 16 मई से वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है. यह मिशन 13 जून तक चलेगा. इस मिशन के तहत 47 देशों से 162 विमानों में भारतीय नागरिक स्वदेश वापस लौटेंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
घरेलू उड़ान के लिए तैयार देश
करीब दो महीने तक लॉकडाउन में रहने के बाद अब देश सामान्य होने की ओर कदम बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इस दौरान कई तरह के नियम और शर्तें लागू होंगी, जिनका पालन करना होगा. सरकार की तरफ से टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई, जिसका पालन सभी एयरलाइंस को करना होगा.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक 20 हजार भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. हालांकि, कुछ देश लोगों को वापस लाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं, ऐसे में परेशानी आ रही है. मंत्री बोले कि अभी लोगों को वापस लाने की रफ्तार बढ़ेगी.
घरेलू उड़ान को लेकर मंत्री ने कहा कि मेट्रो टू मेट्रो शहरों में कुछ नियम होंगे, मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहर के लिए अलग नियम होंगे. मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहर शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि शुरुआती तौर पर एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू होगा, किसी भी फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा. सिर्फ 33 फीसदी विमानों को उड़ान की इजाजत दी गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
विमान में बीच की सीट खाली रखने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी बीच की सीट खाली रखने को ऐसा कोई नियम नहीं है, लेकिन विमान में हर तरह के अन्य नियमों का पालन किया जाएगा.