scorecardresearch
 

वाराणसी: BHU अस्पताल के MS ने दिया इस्तीफा, कोरोना मरीजों की शिकायत और लापरवाही बनी बड़ी वजह

पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एस के माथुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब इस पद की जिम्मेदारी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर कैलाश कुमार गुप्ता को दी गई है.

Advertisement
X
प्रोफेसर एसके माथुर
प्रोफेसर एसके माथुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BHU अस्पताल के MS का इस्तीफा
  • शिकायत और लापरवाही के आरोपों के बाद दिया इस्तीफा

पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एस के माथुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अस्पताल में कोविड मरीजों के साथ होने वाली लापरवाही और मिल रही तमाम शिकायतों से थककर आखिरकार प्रोफेसर माथुर ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

अब इस पद की जिम्मेदारी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर कैलाश कुमार गुप्ता को दी गई है. हालांकि बीते दिनों कई बातों पर नाराजगी के चलते प्रोफेसर कैलाश कुमार गुप्ता अपने डिप्टी एमएस और कोविड वार्ड के इंचार्ज के पद से पहले इस्तीफा दे चुके थे. लेकिन अब उनको बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के पद की नई जिम्मेदारी कुलपति ने नोटिफिकेशन जारी करके दे दी है.

गुरुवार का दिन पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के लिए बड़ा ही नाटकीय रहा, क्योंकि अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट यानी चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एस के माथुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों को लेकर शिकायतों और लापरवाही के आरोपों के अलावा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी बीएचयू में हो रही लापरवाहियों पर शासन को तीन दिन पहले ही खत लिखा था. 

Advertisement

क्लिक करें- कोरोना: दूसरी लहर का कहर, तीसरी का डर... क्या संपूर्ण लॉकडाउन लगाएगी मोदी सरकार?

इन्ही सभी वजहों को प्रो एसके माथुर के इस्तीफे का कारण माना जा रहा है. प्रोफेसर एस के माथुर के बाद चिकित्सा अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी डिप्टी एमएस और कोविड वार्ड के इंचार्ज रह चुके मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर कैलाश कुमार गुप्ता को दी गई. प्रोफ़ेसर के के गुप्ता ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने डिप्टी एमएस और कोविड वार्ड के इंचार्ज के पद से कई बातों पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया था. 

प्रोफेसर गुप्ता का इस्तीफा उस समय मंजूर कर लिया गया था और कोविड वार्ड का इंचार्ज जनरल मेडिसिन विभाग के एक शिक्षक को बना दिया गया था. लेकिन अब उन्ही प्रोफेसर के के गुप्ता को एमएस के पद से इस्तीफा देने वाले प्रोफेसर एसके माथुर के बाद अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी दे दी गई है. 

Advertisement
Advertisement