वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में काम करने वाले 16 मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. प्रशासन यहां काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों का एंटीजन टेस्ट करवा रहा है.
बुधवार को 200 मजदूरों का रैपिड एंटीजन टेस्ट का नतीजा सामने आया है, इसमें से 16 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन ने इन मजदूरों को क्वारनटीन सेंटर भेज दिया है. प्रशासन ने मजदूरों और सुपरवाइजरों को एहतियात बरतने को कहा है. प्रशासन ने कहा है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए और मजदूर बिना मास्क पहने काम न करें.
बता दें कि वाराणसी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा जनपद में जगह जगह कैंप लगाकर बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है.
29 अगस्त को कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे थे योगी
बीते 29 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ जब वाराणसी पहुंचे थे इस दौरान भी उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य कोरोना संक्रमण के दौरान लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से बंद था. अनलॉक के बाद मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य जून में फिर से शुरू किया गया है. इस दौरान भी मजदूरों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया था.
600 मजदूर कर रहे हैं काम
इस प्रोजेक्ट में लगभग 6 सौ मजदूर काम कर रहे हैं. अभी तक 200 मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया गया है, बाकी मजदूरों का भी कैंप लगाकर करोना की जांच की जा रही है.
बता दें कि वाराणसी में मंगलवार को 128 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो गई है. प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सावधानी बरत रहा है.