कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तीनों सेनाएं फ्लाई पास्ट के ज़रिये फूल बरसाने और बैंड बजाने जैसे कई कार्यक्रम करेंगी. नौसेना अपने शिप पर लाइट जलाकर उनका सम्मान करेगी.
वहीं वाइस चीफ ऑफ नेवी वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार ने नौसैनिकों की कोरोना वायरस से बचने के उपायों और उसकी तैयारियों के बारे में बताया.
वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार ने 'आजतक' से बातचीत में बताया, 'महाराष्ट्र रेड जोन की वजह से कुछ नौसैनिक कोरोना से प्रभावित हुए हैं. अभी करीब 38 नौसैनिक कोरोना से प्रभावित हैं. हमने सभी लोगों को क्वारनटीन कर दिया है.'
उन्होंने बताया, 'नौसेना के जहाजों पर बहुत सारी सावधानियां बरती जा रही हैं. हमने सभी कोर्स को रद्द कर दिए हैं. नौसैनिकों की गतिविधियों को रोका गया है. हमने अपने हर कमांड में क्वारनटीन की सुविधाएं तैयार की हैं. कोविड हॉस्पिटल तैयार किए हैं.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार ने बताया कि खाड़ी देशों में जो हमारे लोग फंसे हुए हैं उन्हें निकालने के लिए भी पूरी तैयारी है. हमारे 4 शिप इस मिशन के लिए तैयार हैं. उनको कब निकाल कर लाना है, ये विदेश मंत्रालय बताएगा. इस दौरान हमने शिप के भी बचाव की तैयारी की है. क्योंकि अगर शिप में कोरोना फैलता है तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसीलिए हमने अपने हर शिप को सैनिटाइज किया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार ने कहा कि हम अपने पड़ोसी देशों की भी मदद कर रहे हैं. हमने मेडिकल और खाने-पीने के सामान के साथ जहाज तैयार रखे हैं. कोरोना वॉरियर्स के लिए नौसेना अपने हर नेवल बेस में शाम के वक्त लाइटिंग करेगी. हम अस्पताल पर फूल भी बरसाएंगे.