कोरोना महामारी एक बार फिर दुनिया में तेजी बढ़ने लगी है. इस लहर में यूरोपीय देश चपेट में हैं. इटली में एक दिन में आए कोरोना के मामलों ने फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. इटली में 24 घंटे में एक लाख ज्यादा नए केस आए हैं. इटली में मंगलवार को 132,274 मामले दर्ज किए गए, जबकि 94 लोगों की मौत हुई है.
वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 8 फरवरी के बाद पहली बार 100,000 के पार मामला आया है. इटली दुनिया का वो 8वां देश हैं जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं. फिलहाल दुनियभर में कोरोना के करीब दो करोड़ केस एक्टिव हैं.
Italy daily COVID cases exceed 100,000 for first time since February https://t.co/EZmf5x9ZRt pic.twitter.com/DbDy19LBsC
— Reuters (@Reuters) July 5, 2022
ओमिक्रॉन वैरिएंट में फिर से म्यूटेशन
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट में फिर से म्यूटेशन हुआ है और इसका एक नया सब-वैरिएंट सामने आया है. BA.5 वैरिएंट ने पुर्तगाल सहित कुछ देशों में इसने कहर बरपाया है. इधर, इजरायली वैज्ञानिक ने ट्विटर पर दावा किया है कि भारत में ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75 पाया गया है. उन्होंने दावा किया कि BA.2.75 के मामले भारत के अलावा 7 और देशों में सामने आए हैं.
ओमिक्रॉन वैरिएंट पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में सामने आया था. ओमिक्रॉन अब तक का सबसे संक्रामक वैरिएंट है, हालांकि बाकी वैरिएंट्स की तुलना में इसे थोड़ा कम गंभीर माना जाता है. ज्यादा संक्रामक होने की वजह से इसमें बार-बार म्यूटेशन भी हो रहा है, जिससे इसके अलग-अलग सब-वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं.
भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लिए ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को ही जिम्मेदार माना जा रहा था. सरकार का कहना था कि ओमिक्रॉन के चार सब-वैरिएंट्स- BA.2, BA.2.38, BA.4 और BA.5 संक्रमण बढ़ा रहे हैं. लेकिन अब एक और नया सब-वैरिएंट BA.2.75 सामने आने से टेंशन बढ़ गया है.