scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में एक जुलाई तक बढ़ाई गईं पाबंदियां, जानें कहां दी गई ढील?

अब राज्य में दर्शकों के बिना स्टेडियम के अंदर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है. हालांकि सभी स्कूल-कॉलेज और एजुकेशनल संस्थाएं बंद रहेंगी. बस सेवाएं अगले नोटिस तक बंद रहेंगी. हालांकि प्राइवेट गाड़ियां और बस आपातकालीन स्थिति में या आवश्यक सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

Advertisement
X
बंगाल में एक जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन (फोटो- पीटीआई)
बंगाल में एक जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई तक बढ़ी पाबंदियां
  • खुल सकेंगे शॉपिंग मॉल्स और दुकान

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां आगामी एक जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं. हालांकि आवश्यक सेवाओं को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है. इसके अलावा कुछ ढील भी दी गई है. सभी सरकारी ऑफिसों में 25% स्ट्रेंथ के साथ काम किया जा सकेगा. वहीं प्राइवेट और कॉरपोरेट ऑफिस को भी 25% स्ट्रेंथ के साथ सुबह 10 से शाम 4 के बीच खोला जा सकेगा. 

Advertisement

16 जून से सभी सरकारी ऑफिस 25% स्ट्रेंथ के साथ खुलेंगे. इसके लिए डिपार्टमेंट हेड रोस्टर तैयार करेंगे और उसी आधार पर यात्रा करने के लिए विशेष ई-पास दिया जाएगा. फल, सब्जी, मीट और अंडा बेचने वाले दुकान और बाजार सुबह सात बजे से 11 बजे तक खोले जा सकेंगे. छोटे और मंझोले उपक्रम को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. वहीं रेस्टोरेंट और बार 50 % सीटिंग कैपसिटी के साथ दोपहर 12 बजे से शाम के 8 बजे तक खोले जा सकेंगे. 
 
इसके अलावा पार्क को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खोला जा सकेगा. जिससे लोग वहां मॉर्निंग वॉक और शारीरिक अभ्यास कर सकें. हालांकि इस पार्क का इस्तेमाल वही लोग कर पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन ली है. शॉपिंग मॉल्स के रिटेल शॉप्स और मल्टी कॉम्पलेक्स सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक 25% वर्कफोर्स के साथ खुलेंगे.

Advertisement

जबकि दुकान के अंदर एक बार में ग्राहकों की संख्या 30 प्रतिशत तय की गई है. 16 जून से शॉपिंग मॉल्स और मल्टी कॉम्पलेक्स के लिए एक घंटा समय बढ़ाया गया है. वहीं अन्य दुकानों को दोपहर 12 बजे से शाम के 6 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. 

और पढ़ें- गुड न्यूज: मुंबई के धारावी में 24 घंटे में जीरो कोरोना केस, अब तक 6861 मामले
 
इसके साथ ही अब राज्य में दर्शकों के बिना स्टेडियम के अंदर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है. हालांकि सभी स्कूल-कॉलेज और एजुकेशनल संस्थाएं बंद रहेंगी. बस सेवाएं अगले नोटिस तक बंद रहेंगी. हालांकि प्राइवेट गाड़ियां और बस आपातकालीन स्थिति में या आवश्यक सेवाओं के लिए इस्तेमाल की जा सकेंगी. 

इसके अलावा ब्यूटी पार्लर्स और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे. प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया है कि हमें 'वन नेशन वन राशन' स्कीम को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है. इसपर कार्य चल रहा है. इसमें कुछ आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अभी  बाकी है. अगले तीन महीने में हम सभी कमियों को पूरा कर लेंगे.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement