पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय नाबन्ना को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. हावड़ा में स्थित इस सचिवालय में 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इस वजह से दो दिनों के लिए यहां कामकाज बंद रहेगा.
इसके अलावा राइटर्स बिल्डिंग में भी सैनिटाइजेशन का काम होगा. इस वजह से यहां भी कामकाज बंद रहेगा.
खास बात ये है कि बीजेपी गुरुवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. 8 अक्टूबर को बीजेपी नाबन्ना का घेराव करने जा रही है. इससे पहले राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना की वजह से नाबन्ना का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है, इसलिए इस परिसर के आस-पास लोग मौजूद न रहें.
इस बीच सीएम ममता बनर्जी इस दौरान तीन दिनों के मिदनापुर दौरे पर हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सैनिटाइजेशन की वजह से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नाबन्ना नहीं आने को कहा गया है. बता दें कि नाबन्ना को पहली बार वर्किंग डे के दिन बंद किया जा रहा है.
इधर बीजेपी के प्रदर्शन से निपटने के लिए राज्य प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है. नाबन्ना के आसपास वैसे ही धारा-144 लागू रहती है लेकिन बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन और भी सतर्क हो गया हो. बीजेपी की रैली सचिवालय तक न पहुंच पाए इसके लिए नाबन्ना की ओर आ रहे रास्तों पर 5 डीआईजी स्तर के अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जबकि 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा वाटर कैनन, आंसू गैस का भी इंतजाम किया गया है. प्रशासन किसी हालत में बीजेपी के रैली को सचिवालय तक नहीं आने देना चाहती है.