scorecardresearch
 

बंगाल में स्टेडियम और स्विमिंग पूल पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति

राज्य सरकार ने स्विमिंग पूल को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. स्विमिंग में अब सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो किया ही जाएगा, इसके अलावा पानी की लगातार सफाई करनी होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्टेडियम
  • सामाजिक दूरी का पालन होगा जरूरी
  • स्विमिंग पूल खोलने के भी निर्देश

पश्चिम बंगाल के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. कोरोना की वजह से लंबे समय से स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्विमिंग पूल को राज्य सरकार ने खोलने के आदेश दे दिए हैं. राज्य में कंटेंमेंट जोन से बाहर के सभी स्टेडियम, स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स अब पूरी क्षमता के साथ तत्काल प्रभाव से खुल जाएंगे.

Advertisement

राज्य सरकार से जारी आदेश के अनुसार स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा, हर खेल के पहले, खेल के दौरान और समाप्ति के बाद स्थान की सैनिटाइजेशन की जाएगी. इसके अलावा वहां मौजूद व्यक्तियों को मास्क का इस्तेमाल करना होगा और इसके अलावा उन्हें सैनिटाइजर भी लगाना होगा. स्टेडियम में जब खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो रहे होंगे तो उस दौरान उन्हें भी मास्क लगाना पड़ेगा. 

राज्य सरकार ने स्विमिंग पूल को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. स्विमिंग में अब सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो किया ही जाएगा, इसके अलावा पानी की लगातार सफाई और क्लोरीन को भी डाला जाएगा. 

हालांकि कंटेंमेंट जोन्स में प्रतिबंध जारी रहेंगे. राज्य में अभी भी 1842 कंटेंमेंट जोन्स हैं. बता दें कि देश में पिछले साल 25 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद पूरे देश में सभी खेल गतिविधियां बंद कर दी गई थीं.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों में विधानसभा के चुनाव भी है. इस दौरान एक बार फिस से सड़कों और बाजारों में भीड़ उमड़ने की संभावना है, लिहाजा राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरत रही है. 

 

Advertisement
Advertisement