दुनियाभर में कोविड के नए केसों और मौतों में कमी देखने को मिल रही है. हाल में जारी डब्ल्यूएचओ की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक 28 फरवरी से 6 मार्च 2022 के बीच कोविड-19 के नए मामलों में 5 फीसदी और मौतों की संख्या में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डब्ल्यूएचओ के छह कार्य क्षेत्रों में 1 करोड़ से ज्यादा नए मामले और 52,000 से अधिक नई मौतें दर्ज की गईं जबकि वैश्विक स्तर पर 43.30 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड से संक्रमित हुए जबकि 59 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जो पिछली साप्ताहिक रिपोर्ट के मुकाबले कम है.
अफ्रीका में तेजी से कम हुए केस
रिपोर्ट के मुताबिक अगर क्षेत्रीय स्तर पर कोविड के प्रकोप की बात करें तो पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में नए साप्ताहिक मामलों में 46% की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि अन्य सभी क्षेत्रों में कमी दर्ज की गई है. इसी तरह मौतों की संख्या पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 29% और पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में 2% बढ़ गई है जबकि अफ्रीका में 39%, यूरोप में 15%, अमेरिका में 9% और दक्षिण-पूर्व एशिया 3% की कमी देखने को मिली है.
यहां तेजी से हुईं मौतें, केस भी बढ़े
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक एक हफ्ते में पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में तेजी से कोविड के मामले सामने आए और लोगों की संक्रमण से जान भी गई. इस क्षेत्र में मंगोलिया, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कम्बोडिया, फिज़ी, जापान, मलेशिया, लाओस, फिलीपींस, न्यूजीलैंड, सोलोमन द्वीप, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, पलाऊ, वियतनाम, पापुआ न्यू गिनी जैसे देश आते हैं.
इस हफ्ते कोरिया में सबसे ज्यादा केस मिले
डब्ल्यूएचओ की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते कोरिया गणराज्य में सबसे ज्यादा 14,61, 431 नए मामले मिले. पिछली साप्ताहिक रिपोर्ट के मुकाबले यहां 42 फीसदी केस बढ़ गए हैं. इसके बाद वियतनाम में 112 फीसदी बढ़त के साथ 10,13,343 केस और जापान में 4 फीसदी बढ़त के साथ 4,52,763 नए मामले मिले हैं. वहीं जर्मनी में 11,08,23 केस और रूसी संघ में 6,50,540 मिले हैं, जो पिछले बार की आपेक्षा कम हैं.
इस हफ्ते अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें
डब्ल्यूएचओ की अनुसार इस हफ्ते सबसे ज्यादा 10 579 नई मौतें अमेरिका में हुई हैं. इसके बाद रूसी संघ में 5,354, ब्राजील में 3,865 और जापान 1,519 नई मौतें हुई हैं. इन सभी देशों में पिछली साप्ताहिक रिपोर्ट के मुकाबले मौतों का प्रतिशत कम हुआ है. हालांकि इंडोनेशिया नई मौतों 23% का इजाफा हुआ है, यहां 2,099 लोगों की जान चली गई.
ओमिक्रोन वैरिएंट ने सबसे ज्यादा किया संक्रमित
4 फरवरी से 5 मार्च 2022 के बीच जुटाए गए सैंपलों के अध्ययन से पता चला कि 99.7% सैंपल में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया जबकि महज 0.1 फीसदी में ही डेल्टा का वैरिएंट मिला यानी ओमिक्रोन डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले दुनिया में काफी तेजी से फैला.