scorecardresearch
 

क्या चीन से फैला कोरोना वायरस, जांच करने जाएगी WHO की टीम

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. ज्यादातर देश इस महामारी के फैलने के लिए चीन को जिम्मेदार मानते हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अंतरराष्ट्रीय टीम कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए जनवरी में चीन जाएगी.

Advertisement
X
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम जाएगी चीन (फोटो- PTI)
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम जाएगी चीन (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए चीन जाएगा WHO
  • महामारी विशेषज्ञ और पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ जाएंगे चीन
  • कोरोना के लिए ज्यादातर देश चीन को मानते हैं जिम्मेदार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अंतरराष्ट्रीय टीम कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए जनवरी में चीन जाएगी. WHO ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. WHO के प्रवक्ता हेडिन हैल्डर्सन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि एक्सपर्ट टीम, जिसमें महामारी विशेषज्ञ और पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं वे जनवरी में चीन का दौरा करेंगे.

Advertisement

बता दें कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. ज्यादातर देश इस महामारी के फैलने के लिए चीन को जिम्मेदार मानते हैं. इससे पहले जुलाई में भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दो विशेषज्ञ भी जांच के लिए चीन पहुंचे थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेड टेड्रोस एडहानॉम ने कहा था कि इस वायरस के मूल स्रोत को जानना बेहद जरूरी है.

उन्होंने कहा था यह विज्ञान है जो लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ विषय है. अगर हम इस वायरस के स्रोत को जान जाते हैं तो हम इस महामारी से आज के मुकाबले बेहतर लड़ाई लड़ सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि अभी तो इस वायरस को लेकर जो भी शोध हुए हैं उसमें ज्यादातर वैज्ञानिकों का दावा रहा है कि यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैला है. कई रिपोर्ट में चीन के वुहान में जानवरों के बाजार से इस वायरस के फैलने की संभावना जताई जा चुकी है.

Advertisement

दिसंबर 2019 में चीन में इस वायरस ने दस्तक दी थी और उसके बाद से चीन को इस वायरस के फैलने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी इस मामले में चीन का पक्ष लेने का अमेरिका समेत कई देशों ने आरोप लगाया था.

 

Advertisement
Advertisement