scorecardresearch
 

भारत में कोरोना के मामले 30 लाख के पार, अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां पर अब तक कोरोना के 57,96,727 मामले सामने आ चुके हैं, असल में यह आंकड़ा दस गुना ज्यादा हो सकता है. 

Advertisement
X
भारत में कोरोना के मामले 30 लाख के पार (फाइल फोटो)-16:9
भारत में कोरोना के मामले 30 लाख के पार (फाइल फोटो)-16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विश्व में आठ लाख लोगों की कोरोना से गई जान
  • अब तक 2.3 करोड़ लोग हो चुके कोरोना संक्रमित
  • सही आंकड़ा हो सकता है इससे दस गुना ज्यादा

भारत में कोरोना मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार शाम तक भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि यह आंकड़ा राज्यों द्वारा जारी किए गए डेटा पर आधारित है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक आंकड़ा रविवार सुबह जारी किया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले शनिवार सुबह को आंकड़ा जारी करते हुए बताया गया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 69,874 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 945 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 55,794 हो गई है. 

पूरे विश्व में कोरोना वायरस की वजह से अब तक आठ लाख लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 23 मिलियन यानी कि 2.3 करोड़ लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.

इधर सरकारें पब्लिक हेल्थ और इकोनॉमिक हेल्थ का बैलेंस बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही हैं. हालांकि अधिकारियों का मानना है कि असल आंकड़े इन आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं. क्योंकि कई जगहों पर टेस्टिंग कम हो रही है तो कहीं पर रिपोर्टिंग.

Advertisement

वैक्सीन Vs दवा, जानिए दोनों में अंतर, समानता और इनके काम

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां पर अब तक कोरोना के 57,96,727 मामले सामने आ चुके हैं, असल में यह आंकड़ा दस गुना ज्यादा हो सकता है. 

बता दें, अमेरिका में कोरोना की वजह से अब तक 1,75,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस मामले में भी अमेरिका विश्व का सबसे प्रभावित देश है. वहीं अगर बात करें साउथ कोरिया की, जहां पर कोरोना के मामले में देश ने काफी अच्छा काम किया है, वहां अब भी लोगों के जमा होने पर पाबंदी है.

नाइटस्पॉट्स को बंद रखा गया है. इसके अलावा चर्च भी बंद रखा गया है और प्रोफेशनल्स स्पोर्ट्स को भी फैन्स के लिए बंद रखा गया है जिससे कि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. 

जर्मनी, यहां पर भी शुरुआत में कोरोना के काफी कम केस सामने आ रहे थे. लेकिन शनिवार को यहां पर 2000 नए केस सामने आए हैं. जो पिछले चार महीने में सबसे अधिक आंकड़ा है. यहां पर दो सप्ताह पहले फिर से स्कूल खोले गए थे, जिनमें से 41 स्कूलों के शिक्षक और छात्र इस हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  

वैक्सीन आने से ही खत्म नहीं होगा कोरोना, मिलने की भी गारंटी नहीं- WHO

Advertisement

वहीं अमेरिका में भी स्कूल खुलने की शुरुआत हो चुकी है. जबकि वहां पर कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं. इस वजह से बच्चों के अभिभावकों को अब चिंता सताने लगी है.  

Advertisement
Advertisement