scorecardresearch
 

JN.1 covid variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, खांसी बुखार आने पर करानी होगी कोविड जांच

यूपी में कोरोना मामले मिलने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. योगी सरकार ने इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. अधिकारियों से कहा गया है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर कोरोना को लेकर एहतियात बरता जाए. खांसी, बुखार और श्वांस रोगियों को कोविड जांच करानी होगी. इसी के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.

Advertisement
X
यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन.
यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि खांसी, बुखार और श्वांस रोगियों को कोविड जांच करानी होगी. क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्त्रां व मॉल में लोगों की भीड़ जुटेगी, जिससे संक्रमण बढ़ने की आशंका रहेगी. इसी को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.

Advertisement

कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर शुक्रवार को शासन ने सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ को नई गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों, खांसी, बुखार व श्वांस संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी. पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा जाएगा.

नई गाइडलाइन के तहत खांसी, जुकाम, बुखार व श्वांस संबंधी रोगियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी. क्रिसमस और नए साल को लेकर शासन ने अधिकारियों को एहतियातन जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. कोविड संक्रमित मरीजों की जब तक निगेटिव कोविड रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा.

गाजियाबाद, नोएडा के बाद लखनऊ में भी हो चुकी कोरोना की एंट्री

Advertisement

बता दें कि गाजियाबाद और नोएडा के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी कोरोना को एंट्री हो चुकी है. यहां कोरोना से संक्रमित महिला थाईलैंड से लौटी थी. उसे कोरोना के लक्षण थे. जब जांच कराई गई तो मामले की पुष्टि हो गई. महिला को उसके घर पर आइसोलेशन में रखा गया है.

यह मामला लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के चंदरनगर का है. यहां महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. उसे कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम और बुखार की दिक्कत थी. कोरोना की जांच कराई गई तो पॉजिटिव पाई गई. वहीं कोविड जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.निशांत निर्वाण ने बताया कि महिला को कोरोना के सामान्य लक्षण हैं.

टीम ने महिला के साथ रह रहे सभी लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की है. हालांकि महिला को कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 की शिकायत नहीं है. 75 वर्षीय महिला एक हफ्ते पहले थाईलैंड से लौटी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement