तबलीगी जमात का संकट दिल्ली में पुलिसकर्मियों पर दिखने लगा है. अब तक 5 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. क्राइम ब्रांच के कई पुलिस कर्मी पहले से ही क्वारनटीन में हैं. यानी ये खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है और इन सबके बीच तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद सामने आने को तैयार नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.
5 Delhi police personnel have been tested positive for coronavirus. All 5 were involved in the investigation of the Tablighi Jamaat event case held at Nizamuddin Markaz in Delhi. Meanwhile, there is no clue of Maulana Saad. Watch this video for more details.