महाराष्ट्र से जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के 8 नए मरीजों की पहचान हुई है जिसके बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीजों की कुल तादाद 48 तक जा पहुंची है जबकि देश में आंकड़ा 121 तक जा पहुंचा है. बता दें भारत में लगातार ओमिक्रोन के केस बढ़ रहे हैं जिसमें सबसे आगे महाराष्ट्र है. इसी बीच एहतियात बरतने के लिए मुंबई में हाल ही नए साल तक के लिए 144 धारा भी लगाई गई है. जिसके बाद भी ओमिक्रॉन के मामलों में कोई कमी नहीं है. ओमिक्रॉन के लेटेस्ट अपडेट के लिए देखें ये वीडियो.
8 new patients of Omicron variants have been identified in Maharashtra. After which the total number of Omicron patients in Maharashtra has reached 48. Watch latest update of Omicron in this video.