देश में कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि 84 फीसदी से ज्यादा केस महाराष्ट्र, पंजाब समेत 6 राज्यों में सामने आए हैं. कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फरमान भी हो चुका है. कोरोना पर रोजाना नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं. महामारी रोकना बड़ा चैलेंज है. लिहाजा सख्ती दोबारा अमल में शुरू हो गई है, ताकि हालात को काबू में किए जा सके. देखें
The top 6 states with highest confirmed cases —Maharashtra, Gujarat, Punjab, Delhi, Madhya Pradesh and UP — together account for 84% of the total cases. Watch video to know more.