देश में कोरोना के कुल मामले अब डेढ़ लाख के पार हो गए हैं. थोड़ी देर पहले जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल केस 1 लाख 51 हजार से ज्यादा हो गए. वहीं 24 घंटे में 6 हजार 387 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 170 लोगों की मौत हुई है. अब भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4300 से ज्यादा हो गई . अच्छी बात ये हैं कि 64 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. जहां तक राज्यों की बात है- महाराष्ट्र में अब भी सबसे ज्यादा मामले हैं, यहां कुल केस 54 हजार से ज्यादा हो गए. इनमें करीब 17 हजार लोग ठीक हो गए, जबकि 1792 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है,जहां कुल मामले 17 हजार से ज्यादा हो गए . आज सुबह में देखें अन्य बड़ी खबरें विस्तार में.