scorecardresearch
 
Advertisement

UK में नए Corona का कोहराम, India में खतरा क‍ितना बड़ा? AIIMS डायरेक्टर से जान‍िए

UK में नए Corona का कोहराम, India में खतरा क‍ितना बड़ा? AIIMS डायरेक्टर से जान‍िए

देश में कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. संक्रमण के गति में भी कमी आई है. लेकिन दुनिया के सामने एक नई चुनौती आ गई है. कोरोना के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. इस बीच एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने आज तक से खास बातचीत की है. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि देश में कोरोना के नए स्ट्रेन का अबतक कोई केस नहीं है. नए स्ट्रेन पर और डेटा का इंतजार है. कोरोना के नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में संक्रमण बढ़ा है. इसलिए भारत को सर्तक रहने की जरूरत है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement