दिल्ली एम्स ने गुरुवार (25 जून) से बाहरी मरीजों के लिए अपनी ओपीडी सेवा शुरू कर दी है. कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए इसे बंद किया गया था. एम्स ऐसा अस्पताल है जहां देश के कोने-कोने से मरीज आते हैं. यहां मरीजों और उनके तीमारदारों की बड़ी भीड़ जुटती है. अभी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण काफी तेज है जिसे देखते हुए एम्स प्रशासन ने कहा है कि ओपीडी में एक दिन में 15 मरीज ही देखे जाएंगे.इस वीडियो में देखें किन शर्तों के साथ AIIMS में 3 महीने बाद शुरू हुई OPD सेवाएं.
Nearly after a gap of three months, the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) on Tuesday decided to open the physical OPD services from June 25.The out-patient departments were shut on March 24 after the nationwide lockdown was announced by Prime Minister Narendra Modi to contain the outbreak of Covid-19. Watch the video.