scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना वायरस से मारे गए लोगों को ओवैसी ने बताया 'शहीद'! देखिए

VIDEO: कोरोना वायरस से मारे गए लोगों को ओवैसी ने बताया 'शहीद'! देखिए

एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वायरस से मारे गए लोगों को शहीद बताया है. उनके बयान का वीडियो उनकी पार्टी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. वीडियो में ओवैसी ने कहा कि इस बीमारी से मारे जाने वाले लोगों के शव को साफ करने या उनके लिए कफन का इंतजाम करने की जरूरत नहीं क्योंकि ऐसा करने से बीमारी फैलने का डर है. ओवैसी ने सलाह दी कि बीमारी की वजह से मारे गए लोगों के शव को कुछ लोगों की मौजूदगी में जल्द से जल्द सुपुर्द ए खाक कर देना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ओवैसी के इस बयान को रिट्वीट किया है. वीडियो में सुनें ओवैसी ने आखिर क्या कहा.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi said on Thursday that those who died due to Coronavirus are martyrs. This statement AIMIM chief came at a time when the family members of those who died of the deadly virus are undergoing traumatic moments due to strict restrictions in disposal of bodies. Watch the full statement of Owaisi in video.

Advertisement
Advertisement