एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. मुंबई में प्री-फ्लाइट जांच में पांचों पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी पायलटों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले ही पांचों पायलट कार्गो फ्लाइट लेकर चीन गए थे. कोरोना का संकट देश में गहराता जा रहा है. एयर इंडिया के पायलट विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत लाने में लगे हुए हैं. देश में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. बीते 24 घंटे के भीतर 128 और लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. इस तरह मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,109 हो गया है.
5 pilots of Air India found COVID19 positive, during the pre-flight COVID test which is carried out 72 hours before they are rostered for flight duties. All of them are asymptomatic and based in Mumbai. They had undertaken cargo flights to China. Watch the video to know more.