COVID-19 Vaccines for Children: कोरोना की तीसरी लहर से देश की रक्षा करने के लिए सरकार ने टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया है. 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को COVID-19 की प्रीकॉशन डोज भी प्रारंभ की जाएगी. 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, जो कोमोरबिडिटी की कैटेगरी में आते हैं, उन्हें उनके डॉक्टर के सलाह पर वैक्सीन के प्रीकॉशन डोज की सुविधा उपलब्ध होगी. आपको बता दें, हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगनी शुरू हो जाएगी. कल से बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए देश में अलग-अलग सेंटरों पर टीका लगना शुरू हो जाएगा. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया देखें.
COVID-19 vaccination drive for beneficiaries in the age bracket of 15-18 years is scheduled to begin from Monday across the country. As announced by Prime Minister Narendra Modi on December 25, 2021, the vaccination for the age-group 15-18 years is scheduled to begin from January 3, 2022, while administration of precautionary third dose for the vulnerable categories is to commence from January 10, 2022.