scorecardresearch
 
Advertisement

Video: रिक्शा पर ही दिल्ली से बदायूंं लौट रहा मजदूर, कहा- बच्चे भूखे हैं

Video: रिक्शा पर ही दिल्ली से बदायूंं लौट रहा मजदूर, कहा- बच्चे भूखे हैं

खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया गया. लेकिन इसके चलते दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. काम बंद होने के चलते मजदूर अपने-अपने गांव-घरों की ओर वापस पलायन कर रहे हैं. दिल्ली के आनंद विहार पर ऐसे ही हजारों मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई है जो वापस अपने घरों को लौटना चाहती है. भीड़ इकट्ठा होने से सोशल डिस्टेंसिंग के कॉन्सेप्ट पर भी पानी फिर गया है. एक मजदूर तो अपने रिक्शा पर ही बच्चों को लेकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बदायूं ही ओर निकल गया. देखें आनंद विहार से ये ग्राउंड रिपोर्ट.

With a massive surge in the number of confirmed cases of the novel coronavirus, India enters day four of the 21 day nationwide lockdown. Meanwhile, a huge crowd of laborers is stuck at Anand Vihar, Delhi in an attempt to return there homes amid this lockdown. As of March 28, the number of confirmed cases of the infection in India has crossed 830. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement