केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार और ओडिशा के बाद आज पश्चिम बंगाल जन संवाद रैली को संबोधित कर रहे हैं. ये तमाम रैली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली से ही की जा रही हैं. सियासी तौर पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के लिये काफी अहम है. पार्टी ने इसी साल लोकसभा चुनाव में यहां अप्रत्याशित प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब नजर विधानसभा चुनाव पर है. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में लोकसभा की 42 में 18 सीटें जो बीजेपी ने जीती हैं वो उनके लिये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. इस वीडियो में देखें पश्चिम बंगाल की जन संवाद रैली में क्या बोले अमित शाह.