कोरोना महामारी ने अब बच्चन परिवार में भी दस्तक दे दी है. हाल ये है कि अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन भी कोरोना से बीमार हो गए हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवा आई है. दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का उपचार चल रहा है. दोनों के हालात स्थिर हैं. नेता-अभिनेता से लेकर फैंस अमिताभ-अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं मांग रहे हैं. नानावटी अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी है, इसलिए अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देखें वीडियो.