सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की पूरा देश दुआएं कर रहा है. रात में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी सेहत ठीक है. रात में उन्हें हल्का बुखार था लेकिन ऑक्सीजन लेवल 95 दर्ज किया गया था. साथ में अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उन्हें भी नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने फैंस से अपील की है कि धैर्य रखें और पैनिक ना करें. देखें वीडियो.