scorecardresearch
 
Advertisement

AMU के 17 प्रोफेसर की Corona से गई जान, CM Yogi Adityanath ने वीसी से जाना हाल

AMU के 17 प्रोफेसर की Corona से गई जान, CM Yogi Adityanath ने वीसी से जाना हाल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 20-22 दिनों में स्टाफ के कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिनमें 17 मौजूदा प्रोफेसर भी शामिल हैं. अभी भी कई ऐसे प्रोफेसर और स्टाफ हैं, जो कोरोना संक्रमित हैं. कोई घर पर ही रहकर तो कोई अस्पताल में इलाज करवा रहा है. यूनिवर्सिटी में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भी आशंका जताई जाने लगी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी AMU में हो रही प्रोफेसरों की मौत पर वीसी तारिक मंसूर से फोन पर बात की है और AMU में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As many as 17 working professors of Aligarh Muslim University (AMU) have succumbed to COVID-19 in last 20-22 days. If that was not bad enough, there’s fresh panic because the AMU Vice-Chancellor wants the Indian Council of Medical Research (ICMR) to investigate if a new strain of the coronavirus could be driving the spate of deaths. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement