आईसीएमआर की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण आज से शुरू हो गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरे दुनिया को वैक्सीन का इंतजार है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को आज कोरोना का टीका लगा. अनिल विज वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं. देखें वीडियो.
67-year old senior BJP leader and Haryana Health Minister Anil Vij on Wednesday offered to be the first volunteer for the Phase 3 trial of Bharat Biotech Covaxin. Anil Vij gets a dose of Covaxin at Civil Hospital at Ambala Cantt. Watch the video to know more.