दुनियाभर में कोरोना वायरस तबाही मचाए हुए है. भारत में भी इसके 150 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. हाल ही में मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा को मुंबई के एक होटल में आइसोलेशन में रखा गया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने अपनी सेहत को लेकर जानकारी भी दी थी. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि वापस लौटने पर उनके साथ क्या-क्या हुआ. देखें वीडियो.
Famous Bhajan singer Anup Jalota has been kept in isolation due to his return from abroad. Veteran devotional singer Anup Jalota on Tuesday said he is in isolation at a Mumbai hotel as a preventive measure after he went to Europe for a concert. In an exclusive conversation with Aajtak, Anup Jalota shared his experiences. Watch this video for more details.