scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन: दिल्ली में कल से कहां मिलेगी छूट और क्या रहेगा बंद? जानें यहां

लॉकडाउन: दिल्ली में कल से कहां मिलेगी छूट और क्या रहेगा बंद? जानें यहां

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कुछ रियायतें देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के जरिए बढ़ाए गए लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक की है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भी दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ रहा है. सोमवार से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. जो जरूरी सेवाओं से संबंधित हैं, वहां 100 प्रतिशत लोग आएंगे. देखें वीडियो.

The Delhi government on Sunday announced that it will be implementing all lockdown relaxations proposed by the Ministry of Home Affairs from Monday. Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday said the Delhi government will implement the centre's latest guidelines on lockdown relaxation and allow government and private offices to open from Monday but the suspension of travel by flight, metro and bus will continue. Watch video.

Advertisement
Advertisement