scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: ड्यूटी ने किया फैमिली से दूर तो पुलिसवालों ने थाने को ही बनाया घर

VIDEO: ड्यूटी ने किया फैमिली से दूर तो पुलिसवालों ने थाने को ही बनाया घर

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में लॉकडाउन ही सबसे कारगर हथियार बनकर उभरा है. हालांकि, इस लॉकडाउन का पालन करवाने और आम लोगों के लिए सभी जरूरी सेवाएं सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी पुलिसवालों के कंधों पर है. कहीं सख्त रुख अपनाकर तो कहीं नरमी के साथ बातचीत करके ये पुलिसवाले लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. हालांकि, कोरोना से संक्रमित होने के डर ने इन पुलिसवालों को अपने परिवारों से दूर कर दिया है. दरअसल, इन पुलिसवालों को जनता के साथ साथ परिवार का भी ख्याल है, इसलिए इन्होंने घर जाने के बजाए थाने में ही रहने का फैसला किया. परिवार से दूर ऐसे ही कुछ पुलिसवालों से आजतक ने बातचीत की. देखिए पूरी रिपोर्ट.

The total number of coronavirus cases has crossed 9,000 in India while the death toll is over 300. In the National Capital, Delhi Police is playing an important role in fight against novel Coronavirus. Many policemen did not visit their homes after the announcement of 21 day lockdown. Some have turned their offices into homes and are working round the clock. Watch video here.

Advertisement
Advertisement