scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना मरीजों की सेवा में लगी है मां, दूर से देख रोती रही बच्ची!

VIDEO: कोरोना मरीजों की सेवा में लगी है मां, दूर से देख रोती रही बच्ची!

कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी कई मोर्च पर चुनौतियां का सामना कर रहे हैं. एक तरफ जहां वे अपनी जान खतरे में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने परिवार से भी दूर रहना पड़ रहा है. ऐसे में एक मां और उसकी बच्ची पर क्या असर पड़ता है, उसे आप इस खबर से महसूस कर सकते हैं. मामला कर्नाटक के बेलगाम का है. कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में ड्यूटी कर रहीं एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की बेटी अपनी मां से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाती. उसके पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचते हैं, जहां वह दूर से अपनी मां को देखकर भावुक हो जाती है और रोते हुए उसे अपने पास बुलाने लगती है. हालांकि, मां किसी तरह अपने आंसुओं को रोकते हुए दूर से ही हाथ हिलाती हैं और पति को इशारा करती हैं कि वह बच्ची को वापस ले जाएं. देखें वीडियो.

Frontline health workers are the backbone of public health systems. At this situation of corona crisis. Family of Health workers suffered most. Watch this emotional story of health worker when a kid watching mother handling corona patients.

Advertisement
Advertisement