scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: इस भारतीय ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा! सुनें क्या कहा

VIDEO: इस भारतीय ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा! सुनें क्या कहा

देश में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज मामलों में इजाफे को देखते हुए कोरोना वायरस की दवा पर भी रिसर्च जारी है. इस बीच, बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया है. उन्होंने सरकार से इजाजत भी मांगी है.बेंगलुरु के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. विशाल राव के मुताबिक, कुछ दवाओं को मिलाकर नई दवा तैयार हुई है. उन्होंने कहा कि साइटोकाइनिज की मदद से एक मिश्रण बनाया जा सकता है जिसे मरीजों में इंजेक्ट किया जा सकता है, जिससे उनका इम्यून सिस्टम फिर से जिंदा हो जाएगा. अभी ये शुरुआती स्थिति में है. हमने सरकार से इजाजत मांगी है.

A Bengaluru based doctor claims to have developed an effective treatment for coronavirus. Oncologist Vishal Rao said that an application had been made to the government for an expedited review of the possible treatment. Watch the video.

Advertisement
Advertisement